सुपरकिंग्स के लिए जब तक चाहें तब तक खेलें माही

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  का ऐलान कर भले ही कई लोगों को हैरान कर दिया हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को टीम के साथ अपने कप्तान के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं है। फ्रेंचाइजी चाहते हैं कि धोनी जब तक चाहें टीम के साथ खेलते रहें। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ा है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे। हमारी ख्वाहिश है कि वह तब तक खेलते रहें जब तक उनका दिल करे। दरअसल, हम तो उन्हें 2021 के आईपीएल के बाद भी अपनी टीम में बतौर खिलाड़ी देखना चाहेंगे।

सुपर किंग्स ने शनिवार से अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू किया है। रविवार को टीम ने शहर में लॉकडाउन की वजह से प्रैक्टिस नहीं की। धोनी ने पिछले साल जुलाई के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था, आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस बीच यह भी खबर है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस साल आईपीएल का खिताब जीत जाती है तो धोनी क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह सकते हैं।

विश्वनाथन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला बिलकुल धोनी के अंदाज में था। लेकिन बात जब क्रिकेटीय फैसलों की हो तो हम उसमें दखल नहीं देते। एमएस धोनी आखिरी बार 2019 वल्र्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर आए थे। उसके बाद से कई बार उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ी, लेकिन 15 अगस्त शाम 7.29 बजे धोनी ने ये बड़ा फैसला ले लिया।