सुरेश भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड की ली सलामी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

75वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शहरी विकास, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा महिला एवं पुरुष होमगार्ड, एनसीसी, नर्सिंग, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा वर्र्कर्स की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम आज़ाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि देश की आज़ादी, असंख्य संघर्ष और बलिदानों का परिणाम है। स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाली महान विभूतियों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद भी जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए और शहीद हो गए तथा जिन पुण्य आत्माओं ने देश व प्रदेश के पुनर्निमाण में प्रगति की एक-एक ईंट रखी, उन सभी को भी हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370 को निरस्त करने का साहसिक निर्णय लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक निशान और एक विधान के अधीन किया है, जिससे आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों की चर्चा करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न युद्धों और सैन्य ऑपरेशनों में हिमाचल के जांबाजों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल के शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। कारगिल युद्ध के दौरान दिए गए 4 परमवीर चक्रों में से दो परमवीर चक्र हिमाचल के योद्धाओं को मिले थे।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह छोटा सा प्रदेश आज भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल है। यहां सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है तथा जलविद्युत उत्पादन में हिमाचल ने एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल की चर्चा करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं जोकि राज्य की तस्वीर बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि एचपी-शिवा परियोजना के माध्यम से प्रदेश के निचले क्षेत्रों में भी बागवानी विशेषकर फल उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में छह मेडिकल कालेजों और एम्स की स्थापना से प्रदेशवासियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। कोरोना संकट के दौर में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक ढांचागत विकास के कारण आज हिमाचल वैश्विक महामारी से लडऩे में सक्षम हुआ है।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री ने भारत को निरंतर विकास की बुलंदियों तक ले जाने के लिए लाल किले से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया है। प्रत्येक भारतवासी को इस नारे को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने उपस्थित लोगों को देश को निरंतर प्रगति की राह पर ले जाने की शपथ दिलाई। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर उप मुख्य सचेतक एवं विधायक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, डीसी देबश्वेता बनिक, एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

  • स्वतंत्रता सेनानियों और कोरोना योद्धाओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया सम्मानित

जिला स्तरीय समारोह के दौरान शहरी विकास मंत्री ने जिला हमीरपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और कोरोना संकट के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित ऑनलाईन चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया।