पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे सुरेंद्र काकू, सुनी जनसमस्याएं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर ठाकुर जयराम सरकार की जनहित योजनाओं को हर गांव के ग्रामीण तक पहुंचाना चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव ढीन्नू, कुलथी में ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण किया। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने जनता से विचार साझा किए व संबोधित किया, वह समस्याओं को सुना वह मौके पर निपटारा किया और पौधारोपण पर बोलते हुए कहा कि पौधारोपण से भूमि कटाव व खेतों में पानी रुकता है, वह खेतों का बचाव होता है। पौधों की जड़ों से पानी इकट्ठा होता है, जो हमारे पानी पीने के स्त्रोतों से पानी पीने को मिलता है।

गांव का सौंदर्य व स्वच्छ हवा व पानी मिलता है, जीवन सुरक्षित रहता है। ठाकुर जयराम सरकार का जीवन सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावे के साथ विकास व जनहित योजनाओं को भी बढ़ावा दे रहे हैं। कुलथी गांव में मेरे समय काल में दौलतपुर कुलथी सड़क निकल चुकी थी, लेकिन नरेली खड्ड पर पुल नहीं बन सका था, जो कांगड़ा विधानसभा व नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को आपस में जुड़ेगा, जिससे लगभग 10,000 जनता को फायदा पहुंचेगा। अब ठाकुर जयराम सरकार ने पुल बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए दिए व इसी सरकार ने पैसे दिए। इसी सरकार ने टेंडर लगवाए काम शुरू किया। पुल व सड़क पक्की करवाई मुख्यमंत्री पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।

निर्दलीय विधायक ने पिछले 5 वर्ष झूठी डीपीआर की ड्रामेबाजी करके झूठा प्रचार किया और जनता को मूर्ख बनाया व किसी ग्रामीण के सीधे रूप से बैंक खातों में पैसा नहीं दिलवा सके। मुख्यमंत्री ने गांव के हर किसान के खाते में 6000 बैंक खातों में भेजे कोविड-19 में हर ग्रामीण परिवारों को सरकारी डिपोओं के माध्यम से मुफ्त राशन दिया है और दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योजना हर बहन को मुफ्त गैस चूल्हे व गैस दे रहे मनरेगा में लगी हर महिला के बैंक खातों में सीधे 5 हजार दे रहे हैं।

साइकिलें, सोलर लाइट, गैस चूल्हे भी बांट रहे हैं। हर ग्रामीण को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड व पांच लाख का हिम केयर कार्ड दिया जा रहा है व अताह विकास किया जा रहा है। बतौर निर्दलीय विधायक कांगड़ा में 5 साल किसी के बैंक खाते में एक भी पैसा नहीं डलवा सके। सरकार के काम से जनता खुश है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब बढ़ते विकास से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू के साथ कुलथी की प्रधान ममता भंडारी, उपप्रधान राम कृष्ण लालू, बीडीसी उप चेयरमैन अनिता भाटिया, पूर्व उप प्रधान जसवंत भंडारी, पंच, महिला मंडल प्रधान राज कुमारी, सुनील भाटिया व सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।