तूफान में गिरा टाहली का पेड़, घर की छत को हुआ भारी नुकसान

ज्योति स्याल। ऊना

जिला ऊना में कल बीती रात भारी तूफान के चलते जिला ऊना के साथ पड़ते गांव रामपुर के वार्ड नंबर 1 में एक भारी तहली का पेड़ रात 2:00 बजे करीब छत पर आकर गिरा। जिससे दहशत का माहौल बन गया हालकि के इसमें जान कोई नुकसान हुआ लेकिन माल के नाते देखा जाए तो मकान को लेंटर मे बड़ी-बड़ी दरारें आ चुके हैं । मौक़े पर पंचायत उपप्रधान राजेश जीसू ने कहां हम प्रयास करगें कि इनकी हर संभव सहायता की जा सके ।

 

वही पटवारी संजीव कुमार ने मौक़े पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लिया परिवारवालों कहना है कि हमने काफी समय से पंचायत से गुहार लगाई थी । इस पेड़ को काटा जाए और जिनका यह पेड़ हैं उनको भी गुहार लगाई थी । इस पेड़ को काटा जाए पर उन्होंने इस पेड़ को नहीं काटा जिस कारण भारी नुकसान हुआ है उन्हें कहा कि हम इंसाफ चाहिए ।