सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करने वाली तमन्ना को किया पुरस्कृत

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हाल ही में घोषित हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सुजानपुर टीहरा के अंतिम परिणाम को पास करने के उपरांत वीरवार को स्कूल पहुंचने पर दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदर नगर के चेयरमैन ओम मरवाह व अन्य प्रबंधन समिति द्वारा तमन्ना घरवाल को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को पास करने वाली तमन्ना जिला मंडी की एकमात्र छात्रा है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह ने तमन्ना को 2000 रूपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया व सैनिक स्कूल से करीब 2 माह के उपरांत अवकाश के दौरान जोगिंद्रनगर आने पर बच्चों से सैनिक स्कूल के अनुभव सांझा करने को कहा। तमन्ना ने अपनी इस सफलता का श्रेय दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल शोभा सिंह, नर्सरी अध्यापिका अनु ठाकुर से लेकर सभी अध्यापकों, अपने दादा फतेह सिंह दादी वालो देवी, माता सुनीता धरवाल पिता प्रेम धरवाल ,भाई साहिल धरवाल व अपने सहपाठियों को दिया है। बता दें कि तमन्ना स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद व अन्य प्रतिभाओं में भी हमेशा सबसे आगे रही है। इस अवसर पर स्कूल के जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल तमन्ना की माता सुनीता धरवाल भी उपस्थित रहे।