कांगड़ा सेवियर के सदस्यों ने टांडा मेडिकल कॉलेज में किया रक्तदान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा सेवियर के सदस्यों ने प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल टांडा मेडिकल कॉलेज में पिछले कल रक्तदान किया। इस अस्पताल में अत्याधिक रक्त की जरूरत हर समय मरीजों को रहती है। कांगड़ा सेवियर के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मनीष रेहालिया तथा तरुण धीमान ने बताया कि कांगड़ा सेवियर लगातार रक्तदान तथा इसकी जागरूकता के विषय में काम कर रहा है। इनके 9 सदस्यों ने पिछले कल टांडा मेडिकल कॉलेज में जाकर रक्तदान किया।

जिसमें पवन गुप्ता ने 32वीं बार, तरुण तलवार ने 34वीं बार, प्रज्वल त्रेहन ने आठवीं तथा उनके साथ अरुण, रजनीश, मुनीश, आशीष, विवेक आदि ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले 8 सालों से काम कर रही है किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की जरूरत है या फिर कोई व्यक्ति अगर रक्तदान करना चाहता है तो वह भी उनसे संपर्क कर सकता है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...