सनाड़ कलां पंचायत में 6 माह में ही लीक हो गया टैंक

गांव के गंदे पानी को एकत्रित करने के लिए बनाया गया था टैंक

एस के शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां के वार्ड-4 जजल गांव में मुख्य रास्ते पर कई दिनों से बहता बदबूदार पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। दिनचर्या से रात तक सैकड़ों लोग इस बदबुदार व कीचड़ से लथपथ पानी से गुजरने के लिए मजबूर हैं, लेकिन आज दिन तक सरकार द्वारा न तो बदबूदार पानी को रोकने का कोई प्रयास किया गया और न ही रास्ते को सुधारा गया। ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां के वार्ड-4 जजल गांव में पंचायत द्वारा 2018 -19 में 2 लाख 18 हजार रुपए खर्च कर लोगों के घरों का गंदा पानी सडक़ व रास्ते में न बहे। इसकी स्टोरेज के लिए जमीन के अंदर एक गड्डा खोदकर 6×6 का टैंक बनाया गया था, लेकिन 6 महीनों के उपरांत ही टैंक से गंदा पानी ओवरफलो और रिसना शुरू हो गया। इससे पानी गांव के मुख्य रास्ते में बहना शुरू हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पंचायत को इस बारे कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चें, बूढ़े, महिलाएं सभी गंदे पानी से होकर निकलने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यह गंदा पानी बहता हुआ साथ में लगती सिरयाली खड्ड में जा रहा है, जिससे पेयजल दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बारे में बीडीओ बिझड़ी को शिकायत पत्र सौपेंगे। उधर, ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां प्रधान लीला शर्मा ने बताया कि समस्या उनके ध्यानार्थ है। एक बार मौका देखा गया है। नई पंचायत गठित होते ही रास्ते की रिपेयर व गंदे पानी की स्टोरेज के लिए नए टैंक का निर्माण किया जाएगा।
उधर, बीडीओ बिझड़ी हिमांशी शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधान को इसके लिए निर्देश जारी किए जाएंगे यदि फिर भी समस्या का हल नहीं होता है, तो गांववासी लिखित शिकायत बीडीओ ऑफिस दें। जनहित को देखते हुए नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।