अभी तक नहीं मिली नल सुविधा

Tap facility
Tap facility

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

एक तरफ सरकार आजकल हर घर को नल से जोड़ने जा रही है, तो वहीं उपमंडल फतेहपुर का अभी भी एक गांव ऐसा है, जहां अभी तक नल लगाने के लिए पाईप तक नही बिछाई गई है। बात करते हैं उपमंडल की पंचायत नंगाल के वार्ड नंबर 3 गांव नंगाल के करीब 15 परिवारों की जिन्हें आज दिन तक नल की सुविधा ही नहीं मिल पाई है। नल की सुविधा से बंचित रहे गगन सिंह, मुल्तान सिंह, जगदीश, प्रवेश कुमारी, प्रोमिला देवी, पृथि सिंह, त्रिलोक सिंह, रमेश, चमन, कुलविन्दर, अमर, भंबानी, करनैल सिंह, कमल, तिलक राज में कुछ ने मीडिया से रूवरू होते तो कुछ ने फोनिकली बताया उनके गांव में भी पहले नल हुआ करता था, लेकिन सन 1988 में भूस्खलन कारण पाईप लाइन ही धबस्त हो गई। उसके बाद से आज दिन तक राजनेताओं की तरफ से उन्हें सिर्फ लॉलीपॉप ही मिलता आया है।

उन्होंने बताया नल सुविधा से जुड़ने के लिए कई बार उन्होंने विभागीय कर्मियों से गुहार लगाई लेकिन कोई राहत न मिली। उन्होंने बताया कि 1988 के बाद से बो खड्ड का मटमैला पानी पीने को बिवश रह रहे हैं। उन्होंने सबंधित विभाग से निवेदन किया है कि उनके घरों तक पाइपलाइन बिछाते हुए उन्हें नल से माध्यम से स्वच्छ जल की सुविधा देने की कृपा करें। वहीं हैरानी उस बात की होती है जहां सरकार हर घर में नल पहुंचाने के लिए करोड़ों रु खर्च रही है तो वहीं उक्त करीब 15 घरों के लिए अभी तक पाईपलाईन ही नही बिछ पाई है। इस पर जब सबंधित विभाग में तैनात अधिशाषी अभियंता सुशील कटोच के साथ बात की तो पहले वो एकदम सन्न रह गए। फिर कहा क्या अभी भी मण्डल फतेहपुर में ऐसा गांव है। अगर ऐसा है तो गांववासी उन्हें लिखित समस्या बताएं जिस पर तुरंत प्रभाव से उक्त गांव को नल की सुविधा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए राहत पहुंचाई जाएगी।