हिमाचली युवाओं को फिल्मों में रोजगार देंगे तरुण शर्मा

पिछले 10 सालों से मुंबई में फिल्म नगरी में बनाई अलग पहचान
अब हिमाचल में बनाएंगे फिल्में 
एसके शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के युवाओं को फिल्मों में रोजगार देने के लिए तरुण शर्मा आगे आए हैं। तरुण शर्मा मूल रूप से बड़सर उपमंडल के गहरा गांव से संबंध रखते हैं। उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई। करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से हुई। इसी कॉलेज से अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, कबीर खान जैसे कई महान विभूतियां निकली है। ग्रेजुएशन करने के बाद 2010 में तरुण शर्मा मुंबई फिल्मी नगरी चले गए तथा मुंबई में उन्होंने नाम कमाया। हिमाचल प्रदेश से उनका लगाव उन्हें हिमाचल खींच लाया। इस साल दीपावली के आसपास वह हिमाचल में फिल्म का निर्माण शुरू करेंगे जिसमें निर्माता-निर्देशक डायरेक्टर तरुण शर्मा होंगे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले के सलोनी में वह फिल्म बनाएंगे जिसकी पटकथा लिखी जा चुकी है इसके बाद कास्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा जिसमें हिमाचल के लोगों को लीड रोल देकर फिल्म बनाई जाएगी। इस फिल्म में हिमाचल के अधिकतर लोगों को फिल्म में भूमिका दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में अब तक कमर्शियल फिल्मों का निर्माण नहीं किया जाता था लेकिन हिमाचल के गबरू तरुण शर्मा जिनका जन्म अक्टूबर 1985 में हुआ। हिमाचल प्रदेश को अलग पहचान देने में जुटे हैं तरुण शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म हमीरपुर जिले के सलोनी के इर्द-गिर्द पांच कहानियों पर आधारित है। यह फिल्म हिमाचल के कलाकारों को इसमें मौका देगी इसके लिए कास्टिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। तरुण शर्मा फिल्मों के राइटर भी हैं उन्होंने हाल ही में एम एक्स प्लेयर के लिए एक वेब सीरीज की स्टोरी स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं जो फरवरी में रिलीज होगी। उस वेब सीरीज का नाम हे प्रभु सीजन 2 है। तनु शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की डेवलपमेंट और फ्री प्लानिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम वन शॉट फिल्म के नाम से जाना जाएगा। तरुण शर्मा ने बताया कि हिमाचल की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उनका यह प्रयास तथा आने वाले समय में और भी कई फिल्में बनाई जाएंगी।