धर्मशाला के तविश गुरुंग बने सेना में लेफ्टिनेंट, दादा-पिता के बाद अब करेंगे देश की सेवा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला के खनियारा पटोला क्षेत्र निवासी तविश गुरुंग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। वह 26 राजपूत में अपनी सेवाएं देंगे। तविश ने सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने आर्मी इंस्टीटयूट आफ ला मोहाली से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्‍य हैं जो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंगे। उनके पिता कैलाश गुरंग बतौर ऑरनरी कैप्‍टन सेवानिवृत्त हुए हैं। तविश ने अपनी सफलता का श्रेय स्वजनों व शिक्षकों को दिया है। वह चेन्नई से 20 नवंबर को पासआउट हुए। तविश गुरुंग के पिता कैलाश गुरुंग और माता पूनम गुरुंग गांव खनियारा पटोला के रहने वाले हैं।

तविश गुरुंग के परिवार में उनके दादा ने सेना मेें रहते हुए देश की सेवा की है। उनके पिता कैलाश गुरुंग सेना से सेवानिवृत्त हैं और अब खुद सेना में अपने देश की सेवा करेंगे। तविश गुरुंग के पिता कैलाश गुरुंग व माता पूनम गुरुंग ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही काफी होनहार है। जब अपने दादा की फोटो देखता और पिता की वर्दी देखता तो उसे वह अपनी तरफ आकर्षित करती थी। बेटा सेना में जाना चाहता था इसलिए प्रारंभिक पढ़ाई के बाद इसी दिशा में आगे बढ़ने का क्रम जारी रखा। तविश गुरुंग ने लेफ्टिनेंट बनकर न केवल खनियारा पटोला गांव का बल्कि धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।