44 मामलों पर कार्रवाई करके लाखो रुपये कर वसूला- विनोद डोगरा

आगामी त्यौहारी सीज़न के दृष्टिगत की जा रही चैकिंग, 324 बल्क लीटर शराब की गई जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा आगामी त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र जिला में दिन-रात चैकिंग की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि चौकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 44 मामले चोरी के पकड़े गए जिससे 16 लाख 83 हज़ार 387 रूपये कर के रूप में वसूले गए। जिसमें 11 मामले सोना-चांदी की चोरी के थे।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गगरेट बाज़ार में स्थित दो स्वर्णकारों की दुकानों पर दबिश देकर स्टॉक व रिकॉड सहित उनके बैंक खातों की स्टेटमेंटस को भी जांचा। उन्होंने बताया कि एक स्वर्णकार के लॉकर में से भारी मात्रा में सोना मिला है जिसका मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं मिला जिसके लिए विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर/जीएसटी नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढेंः BJP विधायकों ने आपदा राहत कोष में दी एक माह की सैलरी

इसके अतिरिक्त सितम्बर माह में विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला में अवैध शराब के 2 मामलें पकडे़ गए जिसमें 324 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि गगरेट क्षेत्र के एक बार के स्टॉक व रिकॉर्ड की जांच भी की गई। यह बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपित व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। बार लाईसेंस उक्त आरोपित व्यक्ति के निकट रिश्तेदार के नाम पर है। इस दौरान वहां पर बिना आबकारी परमिट के शराब बरामद की गई जिसके उपरांत शराब को मौके पर ही सील कर दिया गया तथा बार लाईसेंस को रद्द करने हेतु मामला समाहर्ता पालमपुर को भेज दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्टर  ऊना

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें