धर्मशाला में टैक्सी ऑपरेटर्स का ‘हल्ला बोल’, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

आशीष शर्मा। धर्मशाला

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर मेहर सिंह ने बताया कि कोविड के दौर में टैक्सी ऑपरेटर का काम धन्धा न के बराबर रह चुका है। इसलिए सरकार हिमाचल के टैक्सी ऑप्रेटर को उत्तराखंड की तर्ज़ पर दो साल का टोकन टैक्स और पैसेंजर टैक्स माफ़ करे।

उन्होंने बताया कि टैक्सी ऑपरेटरों ने अपना रोज़गार चलाने के लिए जो टैक्सी ख़रीदने को बैंकों से लोन लिए थे बैंक उसके ऊपर ब्याज पर ब्याज़ लगा रहे हैं। वह बैंक की ईएमई देने के लिए तैयार हैं लेकिन ब्याज़ ने उनकी कमर तोड़ दी है इसलिए सरकार इसको माफ़ करवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट गाड़ियां जो टैक्सी के रूप में प्रयोग हो रही हैं वह हमारे टैक्सी व्यवसाय को चौपट कर रहे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाया जाए, साथ ही कुछ दिन पहले सरकार द्वारा बढ़ाई गई चलान की राशि को लागू कर दिया गया है उसे भी रद्द किया जाए। ऑपरेटर और ड्राइवरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।