विपक्ष ने वर्तमान सरकार को तोड़ने का रचा षड्यंत्र

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार हर चुनौती को पार करेगी और अगले 4 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी प्रदेश को स्थिर सरकार देगी। यह बात टीसीपी, हाउसिंग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत घंडालवी, तड़ोन और बरोटा में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से वर्तमान सरकार को तोड़ने के लिए षड्यंत्र रचा गया था जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने कहा कि छह विधायकों के जाने के बाद भी कांग्रेस पार्टी हिमाचल विधानसभा में बहुमत में है।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल में पेश किए गए बजट में समाज के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने सुख आरोग्य योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्गों और कृषकों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी, जो आयकर न दे रहे हों या कोई पेंशन न ले रहे हों। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो की उच्च शिक्षा के लिए सोलन जिला के कंडाघाट में एक सेंटर आफ एक्सलेंस फॉर एजूकेशन ऑफ दिव्यांगजन की स्थापना किया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें