शिक्षकों कोरोना योद्धा घोषित करे सरकार

एसके शर्मा। हमीरपुर

राजकीय कला प्रशिक्षित स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि प्रदेश में शिमला के कोटीघाट स्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर गौतम, ऊना जिला के हरोली क्षेत्र की एक केंद्रीय मुख्य शिक्षिका की कोरोना से मृत्यु हुई है, मगर इनको कोरोना योद्धा का दर्जा अब तक नहीं मिला है। शिक्षक भी कोरोना से लड़ते हुए काम कर रहे हैं और प्रदेश में 300 से ज्यादा शिक्षक कोरोना से ग्रसित हैं।

कोरोना के संकट में पाठ्यपुस्तकें, वर्दियां और मिड-डे-मील के चावल घर-घर बांट रहे शिक्षक अब तक कोरोना योद्धा घोषित नहीं किए हैं और आगे पंचायत चुनावों में उनसे अधिकतम ड्यूटी लेने की तैयारी है। ऐसे में शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करना आवश्यक है।

क्योंकि कोरोना से युद्ध केवल दो ही विभाग नहीं लड़ रहे हैं और शिक्षकों के लिए वर्तमान में मात्र 2 लाख का बीमा देय है, जो कि नाकाफी है। कोरोना के लिए विशेष 20 लाख का टर्म बीमा कवर होना चाहिए, ताकि असमय मृत्यु से उनके परिवार दयनीय दशा में न आएं।