राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरा रश्मि द्वारा मां सरस्वती की वंदना व द्वीप प्रज्वलित कर की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों के जीवन को संवारने व उनको सही दिशा देने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई गतिविधियों में हिस्सा लिया व शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनको मुबारकबाद भी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों जैसे नृत्य, गायन, मनोरंजक खेल व अन्य रोचक भागीदारी आदि का मंच पर आयोजन किया।

यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग प्रो संजय कुमार जसरोटिया, प्रो सीमा औहरी, डॉ दिलजीत सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ सोहन कुमार, प्रो अलका, प्रो शशि बाला, प्रो किरण बाला, प्रो रीमा कुमारी, प्रो भारती, डॉ सुरेश चौधरी, डॉ रोहित कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ युजवेंद्र गिरी, अंजना कुमारी, आरजू महाजन, अंकुश महाजन, पंकज जरियाल, विजेंद्र कुमार, अनुपम सूद, कपिल, मनोज कुमार, अभिषेक शर्मा, नरेश कुमार व गैर शिक्षक वर्ग साथी स्वरूप ठाकुर, सौरव कुमार, सुमित कुमार तथा अन्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें