MCM DAV कॉलेज और CSIR पालमपुर के मध्य MoU साइन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और सीएसआईआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी पालमपुर के मध्य एमओयू समझौता ज्ञापन हुआ। यह समझौता डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल और सीएसआईआर आईएचबीटी के डायरेक्टर डॉ सुदेश कुमार यादव के बीच हस्ताक्षरित हुआ।

इसमें शैक्षणिक एवं अनुसंधान से संबंधित संकायों तथा संसाधनों का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थान आपसी तालमेल से अनुसंधान कार्य करेंगे। इस विषय पर भी समझौता किया गया कि दोनों संस्थान विद्यार्थियों और शिक्षकों को निश्चित समय अवधि के लिए शोध कार्य संबंधी दिशा निर्देश में सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ेंः 56 निरीक्षण कर जब्त किए 326 किलोग्राम सब्जी और फल

इसके अतिरिक्त आईएचबीटी अपने शोध एवं विकासात्मक संसाधन एमसीएम डीएवी महाविद्यालय के साथ सांझा करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि इस समझौता ज्ञापन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ शोध के अवसर भी प्राप्त होंगे।

प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय इस तरह के एमओयू समय-समय पर करता रहा है जिससे छात्रों के व्यक्तित्व विकास में निखार आता है और इस तरह के एमओयू से छात्रों को अनुसंधान करने में सहयोग मिलेगा।

इस अवसर पर एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राध्यापक वर्ग में डॉ. कुलदीप सिंह और डॉ. अनुपम शर्मा एवं सीएसआईआर आईएचबीटी की तरफ से डॉ. सुखजिंदर सिंह, सीनियर साइंटिस्ट एंड कोऑर्डिनेटर (बीडीएम) ,डॉ. अमित कुमार, सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट एंड कोऑर्डिनेटर एकेडमिक ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेशन रिसर्च तथा डॉ. अपर्णा, साइंटिस्ट एंड हेड (पीपीएमई) भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें