25 मई को धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में गरजेंगे अमित शाह

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हिमाचल टूर फाइनल हो गया है। 25 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे रहेंगे। सुबह 9:30 बजे मेला ग्राउंड अम्ब जिला ऊना में उनका कार्यक्रम रहेगा और उसके बाद 11:30 बजे धर्मशाला पुलिस ग्राउंड जिला कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले उनका धर्मशाला कार्यक्रम जोरावर स्टेडियम में बताया गया था, लेकिन अब पुलिस ग्राउंड में उनकी रैली 25 तारिख को होगी।

कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने प्रेस को जारी करते हुए कहा कि 25 मई शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस मैदान में साढ़े 11 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होनें कहा कि इस रैली को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं व जनता में भारी जोश है। वह दिन दूर नहीं जब 400 सीटें पार कर केंद्र और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...