लोग भाजपा के लारा लप्पों में न आएं और आनंद शर्मा को विजयी बनाएं: बाली

"आने वाला कल कांग्रेस का है"

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

आज नगरोटा बगवां के विधायक एवं कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने कांग्रेस पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के लारा लप्पों में न आएं और एक-एक वोट कांग्रेस को देकर कांगड़ा-चंबा लोक सभा प्रत्याशी आनंद शर्मा को भारी मतों से विजई बनाएं।बाली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा कांग्रेस सरकारों में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ मंत्री रहे हैं और उन्होंने देश के साथ साथ हिमाचल के लिए बड़े प्रोजेक्ट उपलब्ध करवाए है।बाली ने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस का है तथा लोग अपना मत आनंद शर्मा को डाल कर कांगड़ा चंबा क्षेत्रों में विकास की अधूरी गाथा को पूरा किया जा सके।

उन्होंने लोगों को भाजपा के अधूरे वादों की याद दिलाई, जैसे प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख जमा करना, बेरोजगारी खत्म करना और 2022 तक सभी कच्चे घरों को कंक्रीट (पक्के) घरों में बदलना। बाली ने भाजपा शासन के समय हुई महंगाई में वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। गैस सिलेंडर की कीमतों का उदाहरण दिया, जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ₹399 से आज की तारीख में दोगुने से भी अधिक हो गई हैं। इस दौरान आनंद शर्मा ने लोगो को सतर्क किया कि वो अपना मत डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका वोट ही भारत के भविष्य को तय करेगा। उन्होंने भाजपा के नेताओ से पूछा है कि जब परदेश में आपदा आई थी तो प्रदेश के लिए केंद्र से आपदा राशि लाने में चुप्पी क्यों साधी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...