10 K.M. का पैदल सफर कर मुरहानी गांव पहुंची रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की अति दुर्गम ग्राम पंचायत रोहांडा के मुरहानी गांव के उत्तम चंद को राहत प्रदान की गई है। उत्तमचंद पिछले 20 वर्षों से दिल की बीमारी से ग्रसित है। जिसे किसी प्रकार की सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिल पा रहा थी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया सर्व दिले राम और पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद के साथ 10 किलोमीटर का पैदल सफर कर मुरहानी गांव पहुंचे और उत्तमचंद व उनके परिवार से मिल उनका हालचाल जाना और हर प्रकार की सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। टीम ने उन्हें आगामी 3 महीने के लिए दवाइयां भी सौंपी।

जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया कि उत्तमचंद को सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना का लाभ और जल्द उनका विकलांगता प्रमाण पत्र जल्द ही बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 3 महीनों के लिए उत्तमचंद को दवाइयां भी दी गई हैं। ओपी भाटिया ने बताया कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का उत्तमचंद को जल्द लाभ दिलाया जाएगा।

मामले पर ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया ने उत्तमचंद के गांव पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना है। उत्तमचंद को हर प्रकार की सरकारी मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया है। प्रकाश चंद ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी और उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी का आभार व्यक्त किया है।