फोर्टिस कांगड़ा में तीन कोर्डियोलॉजिस्ट की टीम दे रही उमदा सेवाएं

हिमकेयर में मिल रहा निःशुल्क उपचार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा का कार्डियोलॉजी विभाग, जो तीन कार्डियोलॉजिस्ट एवं दो कैथ लैब के साथ क्षेत्र के लोगों को उमदा सेवाएं प्रदान कर रहा है। हाल ही में फोर्टिस कांगड़ा में कोर्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने ज्वाइन किया है। डॉ अभिनव डीएम कार्डियोलॉजी की डिग्री प्राप्त हैं। फोर्टिस कांगड़ा में तीन कार्डियोलॉजिस्ट, जिनमें डॉ. अतीत ग्वालकर, डॉ. विभव शर्मा एवं डॉ. अभिनव श्रीवास्तव बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बुधवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिनव ने कहा कि दिल को तंदुरूस्त रखने के लिए हमें अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रोजाना सैर एवं व्यायाम करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ले रही है बड़े निर्णय

इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल लेवल पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के कार्डियोलॉजी विभाग में जटिल स्टेंटिंग प्रक्रियाओं व एंडोवास्कुलर सर्जरी करने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा में कोरोनेरी आर्टरी डीजिज, पेरिफरल आर्टरी डीजिज, एओर्टा डीजिज, मेसेन्टेरिक रोग, कैरोटिड आर्टरी एवं हार्ट स्टेंटिंग, पेसमेकर, होल्टर आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अन्य विभागों के साथ-साथ कार्डियोलॉजी विभाग में भी हिमकेयर कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा फोर्टिस कांगड़ा में ईसीएचएस, स्वास्थ्य बीमा धारकों के लिए भी निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बहुत से मरीज अस्पताल की निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं तथा यहां हुए उपचार के बेहतरीन अनुभव साझा कर चुके हैं। इस मौके पर फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन, एचआर हैड राजीव ठाकुर एवं पब्लिक आउटरिच विभाग से शेखर कोहली भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें