गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश में पहाड़ तपने लगे हैं व गर्मी खूब पसीने छुड़ाने लगी है। हालांकि प्रदेश के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में अंधड़ के साथ बारिश होने और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अभी तो गर्मी की शुरूआत हुई है। आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। प्रदेशभर में गर्मी ने पसीना निकालना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही।

प्रदेश के निचले व मैदानी क्षेत्रों में सूरज आग उगलने लगा है। ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं सिरमौर जिला का पावंटा साहिब क्षेत्र में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।