मंदिर बंद, फिर भी भारी संख्या में चामुंडा मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में आजकल प्रतिदिन बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु लगभग 200 से भी ज्यादा की संख्या में पहुंच रहे है जो मंदिर बंद होते हुए भी मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पूजा सामग्री चढाकर व दर्शन कर लौट रहे हैं । सरकार की एसओपी के तहत मंदिर के मुख्य द्वार तक जाने की अनुमति नहीं है। वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आने पर माँ चामुंडा के दर्शन तो हो रहे हैं परंतु हमारे मन में यह अफसोस हो रह गया है कि सौ मील का सफर करने के उपरांत हम यहां पर पहुंचे थे काश माँ के भवन के अंदर जाकर दर्शन करने को मिल जाते तो मज़ा आ जाता । परन्तु ऐसा हो नहीं पाया। श्रद्धालुओं ने हिमाचल सरकार से मांग की हैं कि जिस तरह बार्डरों ,होटलों व पयर्टन स्थल खोल दिए गए हैं वैसे ही मंदिरों को भी खोल दिया जाएं ।

वहीं लगभग 17 माह से मंदी के मार झेल रहे चामुंडा मंदिर के दुकानदारों का कहना है कि अभी सब कुछ ठीक हो जाने पर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना माहमारी से तो बच गए परन्तु भुखमरी से मर जायेंगे । इस मौके पर चामुंडा व्यापार मंडल प्रधान अमित मेहता, चामुंडा व्यापार मंडल उपप्रधान बॉबी गोस्वामी, विजय सूद,संजय शर्मा, विनोद कुमार, प्रशोतम चंद,लक्की शर्मा,विजय ठाकुर रघु चौहान आदि मौजूद रहे।