SOP जारी होने के बाद खोल दिए जाएंगे मंदिर

एस के शर्मा। बड़सर
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के लोअर बाजार एवं अप्पर बाजार का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम एवं चेयरमैन बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट से मिला। इस दौरान मौजूद प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से जल्द से जल्द बाबा बालक नाथ का मंदिर श्रद्धालुओं को खोलने की मांग की जिसमें कि उनका तर्क यह था कि मेले के दूसरे ही दिन मंदिर बंद कर दिए गए थे । उन्होंने पूरे मेले का समान का स्टॉक ले रखा था जो कि अब स्टोरों में रखा गया है और आगामी आने वाले दिनों में बरसात आने वाली है और बरसात में यह सारा सामान खराब हो सकता है।

उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि अगर मंदिर खोल दिया जाता है तो उनका सामान बर्बाद होने से बच सकता है और उनके जो मंदी छाई हुई है। वह भी थोड़ी कम हो सकती है दुकानदारों के द्वारा कहा गया है कि यहां पर 250 के करीब दुकानें हैं जो कि सिर्फ मंदिर पर भी निर्भर है उनके पास ना तो खेतीबाड़ी है और ना ही कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी है। जिस कारण उन्हें आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है वही एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार के द्वारा मौजूद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जैसे ही प्रदेश सरकार के द्वारा SOP  जारी कर दी जाएगी।

वैसे ही मंदिर खोल दिया जाएगा वही प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एसडीएम साहब से यह भी मांग की गई है की यहां पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी कहीं और शिफ्ट किया जाए ताकि जब मंदिर खोलें तब यह नहीं बोला जाए कि यहां पर क्वॉरेंटाइन सेंटर है और इस कारण मंदिर नहीं खोला जा सकता। इस पर एसडीएम ने साफ किया है कि जैसे ही मंदिर को खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाएगा उसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर को बिल्कुल अलग 9 नंबर सराय में शिफ्ट कर दिया जाएगा और उससे आगे सभी जगह को सील कर दिया जाएग और इस सेंटर में तभी लोगों को भेजा जाएगा जब बाकी सेंटर फुल होंगे नहीं तो दूसरे सेंट्रो में ही लोगों को रखा जाएगा इस मौके पर लोअर कमेटी प्रधान संजय कुमार के अलावा अपर बाजार कमेटी प्रधान संजय कालिया एवं अन्य दुकानदार भी मौजूद रहे