ऊना शहर में पागल कुत्ते का आतंक, डेढ़ दर्जन लोगों को बनाया अपना शिकार

उजज्वल हिमाचल। ऊना

ऊना शहर और उसके आसपास के गांवों में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक छाया है। कुत्ते ने शनिवार देर रात जिला मुख्यालय के टक्का रोड पर कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। उसके बाद लोअर अरनियाला गांव में करीब दर्जन भर लोगों को जख्मी करने बाद पागल कुत्ता कोटला कलां गांव में जा घुसा। जहां उसने महादेव मंदिर के पास करीब 3 लोगों को अपना शिकार बनाया।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग से लगातार मदद मांगने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही विभागों में से किसी ने भी मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को लेकर कई बार वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम शहर के वार्ड नंबर 1 सहित कोटला कलां व लोअर अरनियाला गांव में एक कुत्ते ने 20 लोगों को काट लिया। अकेले अगर कोटला कलां गांव की बात की जाए तो करीब एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा है।

स्थानीय निवासी निधि शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के आसपास एक कुत्ता घूम रहा है, जो लोगों को काट रहा है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने विभाग से कुत्ते को काबू करने की मांग उठाई है।