तय समय पर की जाए टीजीटी की बैचवाईज भर्ती

अरुण पठानिया । रैहन

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार संघ सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना करता है। इसके तहत टीजीटी शिक्षकों की वैचवाईज भर्ती को रोका गया है। यह बयान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया ने दिया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर वुरा असर पड़ा रहा है। हिमाचल प्रदेश में 1999-2003 वैच के हजारों पात्र उम्मीदवार अपने ही राज्य में उपस्थित हैं, जो लोग राज्य से बाहर है, उनकी गिनती बहुत ही कम है।

इन लोगों को आनलाईन काउंसलिंग का मौका दिया जाए। नियुक्ति पत्र उनके उपस्थित होने पर जारी किए जा सकता है। ज्ञात रहे अव निजि साक्षात्कार का कोई अंक नहीं है। इसलिए बेरोजगार संघ सरकार से आग्रह करता है कि टीजीटी की वैचवाईज भर्ती तय समय पर की जाए और 3636 शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। यदि भर्ती प्रक्रिया को तुरंत बहाल नहीं किया गया, तो बेरोजगारों में फैल रहा असंतोष और वढ़ जाऐगा, जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी।