31 दिसबंर 2015 तक सेवानिवृत हुए पैंशनर्ज का बकाया तुरंत दिया जाए: राम प्रकाश

The arrears of pensioners who retired till December 31, 2015 should be given immediately: Ram Prakash
बाबा विश्वकर्मा मंदिर में जिला पैंशनर्ज वेलफेयर संघ शहरी इकाई और सदर ब्लाक की संयुक्त बैठक आयोजित
उज्जवल हिमाचल। ‌बिलासपुर

बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर बाबा विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को जिला पैंशनर्ज वेलफेयर संघ शहरी इकाई और सदर ब्लाक की संयुक्त बैठक शहरी इकाई अध्यक्ष रविंद्र नाथ भट्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अभी हाल ही में कौशल्या चोपड़ा, जगदीश कुमार भारद्वाज, रूप लाल चौहान दयोली के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया, इसी के साथ तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के मारे गए हजारों लोगों के निधन पर भी शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

यह भी पढ़ें : गोहर में “वो-दिन योजना” के तहत छात्राओं को किया जागरूक

यह जानकारी देते हुए प्रैस सचिव राम प्रकाश ने बताया कि बैठक में मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी जेके नड्डा, जिला महामंत्री चेत राम वर्मा, प्रधान सदर खंड दौलत राम चैहान, डीआर चैहान चांदपुर, पीडी शर्मा जुखाला, बाबू राम सिसोदिया नम्होल, प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, सचिव शहरी इकाई देवेश्वर गौतम ने अपने विचार रखे।

बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए प्रैस सचिव राम प्रकाश ने बताया कि 31 दिसबंर 2015 तक सेवानिवृत हुए पैंशनर्ज का बकाया एकमुश्त प्रदान किया जाए। जबकि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सभी देय लाभ एकमुश्त प्रदान किए जाएं। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत के अर्जित अवकाश को भी रिवाइज कर उनके लाभ दिए जाएं। डीए की पेंडिग किश्तों को शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडीकल भते को बढ़ाकर चार सौ से एक हजार किया जाए।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।