विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा परिवारवादः निक्का

विनय महाजन। नुरपुर

भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने जनसम्पर्क अभियान के तहत नूरपुर विकास खण्ड की सदवा पंचायत का दौरा किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए निक्का ने कहा कि विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार है। निक्का ने कहा कि नूरपुर में पिछले अढ़ाई दशकों से दो राजनीतिक घरानों का राज रहा है।

निक्का ने कहा कि पिछले 24 सालों से जनता ने इन दो राजनीतिक घरानों को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया। जिसके कारण इन राजनीतिक घरानों ने नूरपुर को अपनी राजनीति विरासत समझ लिया। दोनों घरानों में सत्ता की सेटिंग होने के कारण नूरपुर में विकास नहीं हो पाया।

निक्का ने कहा कि नूरपुर के साथ अस्तित्व में आई तहसीलें तथा नूरपुर के बाद नए उपमंडल विकास के क्षेत्र में नूरपुर से कहीं आगे दूर पहुंच चुके है। जबकि नूरपुर के लोग आज भी बिजली, पानी तथा सड़कों के लिए ही नेताओं के द्वार पर चक्कर लगा रहे हैं। निक्का ने कहा कि नूरपुर के पुराने नेता विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन क्षेत्र में कही भी विकास नजर नहीं आता।

निक्का ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार के चुनावों में रिवाज बदले तथा परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर किसी अन्य कार्यकर्ता को मौका दे। निक्का ने कहा कि नूरपुर के कांग्रेस तथा भाजपा के राजघरानों के नेता चुनावों से पहले नूरपुर को खेल नगर बनाने के बड़े-बड़े वायदे करते है तथा सत्ता में आने के बाद अंतिम चुनावी वर्ष में क्षेत्र में खेल करवाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह नेताओ का चुनावी खेल काफी सालों से चल रहा है लेकिन आज तक न तो नूरपुर खेल नगर बन पाया और न ही कोई मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम। निक्का ने कहा कि नेताओ ने खिलाड़ियों तथा उनकी भावनाओं से सिर्फ खेला है।