जम्मू कश्मीर से हिमाचल तक चलने वाली बस को आज मिली हरी झंडी

उज्जवल हिमाचलः चंबा

पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर के जिला भद्रवाह से निगम की एक बस की पिछले कल से शुरुआत हो गई है। यह बस जम्मू कश्मीर के जिला भद्रवाह से करीब 200 किलोमीटर के सफर को पार करते हुई हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पहुंचेगी और इस बस में एक व्यक्ति का किराया 260 रुपए निर्धारित किया गया है। यह बस भद्रवाह से सुबह 8 बजे रोजाना चला करेगी और दूसरे दिन चंबा से भी सुबह 8 बजे इस बस की वापसी होगी। बतया जा रहा कि पिछले कल भद्रवाह के ठक्ब् के अध्यक्ष ओमीचंद भसवा, डीडीसी चेयरमैन यदु सिंह ठाकुर वा भाजपा के महासचिव संजय सराफ द्वारा इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ेंः तीसा HPPWD को 20 करोड़ों का हुआ नुकसान

इस मौके पर भद्रवाह के बीडीसी चेयरमैन ओमी चंद भसवा ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल को जोड़ने वाली यह सड़क सुविधा जिसके सुचारू रूप से चलने पर न केवल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा बल्कि जम्मू कश्मीर के जिला भद्रवाह के हजारों लोग जोकि हर वर्ष मणिमहेश कैलाश दर्शनों को जाते है उनको भी आर्थिक तौर से बहुत फायदा पहुंचेगा। इन लोगों ने अपने डव्ै डॉक्टर जितेंद्र और अपने पूर्व में रहे चुके विधायक दलीप सिंह परिहार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही आज यह जम्मू कश्मीर के भद्रवाह से हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के लिए बस सेवा शुरू हो पाई है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो इस बस सेवा के चलने से आने जाने वाले पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा तो वहीं भद्रवाह से जो श्रद्धालु मणिमहेश दर्शनों को जाते है और करीब दो महीनों तक यह यात्रा चलती रहती है उनको इस बस के चलने से आर्थिक तौर से बहुत ज्यादा लाभ पहुंचेगा। इन्होंने जिला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा है कि एक बस चंबा से भद्रवाह के लिए भी चलाई जाए ताकि 260ए रुपए किराया देकर कोई भी व्यक्ति एक स्टेट से दूसरी स्टेट जा सकता है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें