विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए चकाचक हो रहा धर्मशाला शहर

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला के तपोवन में विधासभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में दस दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे विधायाकों और वीवीआईपी के स्वागत के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। विधानसभा के हर हिस्से को चमकया जा रहा हैं। ऐसे में शहर में स्थापित हाई मास्ट लाइटों को भी ठीक करवाया जा रहा है।

हाई मास्ट लाइटों को ठीक करने के साथ साथ झाड़ियों की कांट छांट की गई है, इसके अलावा सड़क व पुलों पर रंग रोगन किया जा रहा है। धर्मशाला में अगले सप्ताह से वीआइपी व वीवीआइपी वाहनों की धमक बढ़ेगी तो वहीं प्रदेश के महत्वपूर्ण व्यक्ति धर्मशाला पहुंचेगे। सरकार यहीं से चलेगी। ऐसे में सभी विभाग अपने अपने विभागीय कार्यों को चुस्त दुरुस्त करने से लेकर खुद को भी अपडेट रख रहे हैं।

भाजपा की उपचुनाव हार से सबक लेकर एक्शन मोड में हैं तो अधिकारी व विभाग भी किसी तरह की कोताही से बचने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। विपक्ष के पास उपचुनाव जीत का जश्न व महंगाई तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का इंतजाम है तो सरकार विकास कार्यों के दम पर आगे बढ़ेगी। ऐसे में चुनावी वक्त नजदीक होने के कारण धर्मशाला में सत्र शीतकालीन होगा, लेकिन मुद्दों की तपिश गरम होने की उम्मीद है।