जल्द शुरू किया जाए कुंसल पंचायत घर के भवन का काम

कार्तिक। बैजनाथ
विकास खंड बैजनाथ के अंतर्गत आने वाली कुंसल पंचायत घर के भवन के सामने उगी हुई घास एवं कूड़ा-कर्कट हटाकर भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी नरेश कंवर और राजीव नाग ने श्रमदान किया।

नरेश कंवर ने बताया कि यह पंचायत भवन वार्ड नम्बर 1 में स्तिथ है जबकि वर्तमान में पंचायत घर को वार्ड नंबर 2 में अस्थायी तौर पर ले जाया गया है, जिसका गांव वासी रोष प्रकट कर रहे हैं। पंचायत घर के बिजली मीटर को भी वापस नरेश कंवर ने आग्रह करने पर लगवा दिया गया है। भवन के स्थानांतरित किए जाने के पीछे कारण पिछले साल पंचायत घर की छत से कुछ हिस्सा पलस्तर का जमीन पर आ गिरा जिसको देखकर चार दिवारी के अंदर कार्रवाई डाली गई कि इस भवन को डिस्मेंटल किया जाए, जबकि ग्राम सभा में यह किया जाना चाहिए था और नया बनाया जाए, जबकि वर्तमान में इस भवन की कोई सुध नहीं ले रहा है यहां तक कि साफ सफाई भी नहीं की गई।

इस भवन को अभी लगभग 25 वर्ष तक का समय हुआ है जबकि इससे भी पुरानी इमारतें जमीन पर खड़ी हैं जिसका उदाहरण साथ ही पटवार भवन है जो ठीक हालत में है। पिछले कुछ दिनों में इस पंचायत भवन व कम्युनिटी भवन दोनों की छतों में पड़े कूड़े, शराब की बोतलों और उगी हुई घास को भी हटा कर साफ सफाई की गई जिसमें राजीव नाग (बॉबी) और नरेश कंवर ने साथ मिलकर कार्य किया। पूर्व मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस विषय को लेकर वह खंड विकास अधिकारी बैजनाथ से भी मिले और पंचायत वासियों के हित की बात रखी कि यहां पुन: पंचायत का कार्यालय शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए और इस भवन का नवीनीकरण का कार्य किया जाए, ताकि खंड स्तर एवं जिला स्तर विभाग से आने वाले हर अधिकारी की नजर सीधे तौर पर रहे और कोई परेशानी न हो। जैसे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हर पंचायत मुख्यायल को सड़क से जोड़ा जाएगा फिर यह भवन तो पहले ही सड़क पर था और यहां से वार्ड 2 में जाने का कोई औचित्य नहीं बनता, क्योंकि यह भवन सड़क के किनारे स्थित है।