जवाली में प्रशासन की नाक तले उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियां

उज्जवल हिमाचल। जवाली
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने हाल ही में केबिनेट मीटिंग में किसी भी जगह 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा कर रखी है। यही नहीं प्रशासन नियमों  की अवहेलना पर कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन कई जगहों पर प्रशासन खुद ही कोरोना नियमों को तोड़ रहा है।
इससे  ऐसा लगता है कि  कोरोना रोकने के सरकारी नियम केवल आम आदमी के लिए बनाए गए हं, जबकि सरकारी कार्यक्रमों में कारोना नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला जवाली मिनी सचिवालय में देखने को मिला यहां प्रशसन ने लाइसेंस की ट्रायल का कायक्रम रखा था, लेकिन यहां प्रशासन के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ एक साथ इकट्ठी हो गई। भीड़ को हटाने के लिए प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग की खुल कर धज्जियां उड़ीं और इस भीड़ में कई लोग बिना मास्क भी देखे गए अगर इस भीड़ में कोई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो संक्रमण कितने लोगों में फैल सकता है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने हर सामाजिक कार्यक्रम में 50 से अधिक भीड़ एकत्रित पर पाबंदी लगा रखी है तो एसडीएम परिसर में आखिर 500 से अधिक लोगों की भीड़ कैसे एकत्रित हो गई और लाइसेंस बनाने वालों को एक साथ किसने बुलाया।