वाटर टैंक बनाने की आखिरकार मांग हुई पूरी

बणी पंचायत के बार्ड नबंर 7 में जगदीश चंद की वर्षों पुरानी मांग को प्रधान ने पहनाया अमली जामा

शुभम शर्मा । रक्कड़

बणी पंचायत के बार्ड नबंर 7 में बुजुर्ग जगदीश चंद की वर्षों पुरानी बाटर टैंक बनाने की चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो ही गई । वाटर टैंक का निर्माण कार्य मुकम्मल होते ही जगदीश चन्द ने जहां नए पचायत प्रतिनिधियो का अभार ब्यक्त किया तो बहीं पचायत कार्यलय पहुंच कर सभी का मूह मीठा करबाया । जानकारी देते हुए पीडित जगदीश चन्द ने बताया कि बाटर टैंक बनाने के लिए मे बिगत करीब पिछले दस बर्षो से लगातार चक्कर पे चक्कर काटता रहा लेकिन अश्वासन के इलाबा कुछ नही मिला लेकिन इस बार बणी मे नई पचायत बनते ही मैंने अपनी यह डिमांड अपने बार्ड पचं अनीता कुमारी के माध्यम से पचांयत प्रधान बिन्दू ठाकुर ब अन्य प्रतिनिधियो के समक्ष रखी तो उन्होने तुरंत कारबाई करते हुए समग्र योजना के तहत अब मेरा बाटर टैंक बनकर बिलकुल तैयार हो चुका है जो कि मेरे परिवार के लिए बडी खुशी की बात है ।

पंचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने बताया कि Óयों ही उक्त बाटर टैंक का मामला मेरे ध्यान मे आया मैंने तुरन्त इसे प्राथमिकता के अधार पर बनाने का सकंल्प लिया और ब्लाक खंड अधिकारी परागपुर कंबर सिह के सहयोग से अब यह बाटर टैंक बनकर तैयार हो चुका है पचायत प्रधान बिन्दू ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक बार्ड का एक सामान बिकास कार्य करबाना मेरा पहला उदेश्य है ।जो भी जनहित कार्य मेरे समक्ष आएगेंं उन्हे प्राथमिक के अधार पर कार्य मुकम्मल किए जाएंगे ।