02 अक्तूबर के समारोह को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

02 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह के आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में बैठक कर जायजा लिया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों को कार्यक्रम की सफलता के लिए समंवय स्थापित करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः प्रभात फेरी से आरम्भ होगा उसके उपरांत महात्मा गांधी जी प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पण कार्यक्रम तथा भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः- 63.10 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के शिमला आगमन के संबंध में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी में विभिन्न समुदायों व संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल सचिन कंवल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला अजीत भारद्वाज, तहसीलदार शहरी शिमला सुमेध शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा, भाजपा मण्डल महा सचिव सुशील चैहान व गगन लखनपाल तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेः- 2000 अवैध कब्जाधाराकों को नोटिस