जल्द सुलझाया जाए सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच का विवाद!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल सरकार ने सोलन और बिलासपुर के जिलाधिशो को आदेश दिए है कि सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच के विवाद को सुलझा कर जल्द सकारात्मक रास्ता निकालें। दरअसल बरमाणा की। ACC और दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट कंपनियों के बीच ढुलाई भाड़ा को लेकर विवाद उपजा है। ट्रक ऑपरेटर यूनियन बढ़ती मंहगाई में ढुलाई भाड़े को बढ़ाने की मांग कर रहे है।

जबकि कंपनियों में सीमेंट के दाम को न बढ़ाने की सूरत में घाटा खाकर इसे अमल में लाने से इंकार किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने बिलासपुर और सोलन जिले के उपायुक्त को कहा है कि ट्रक ऑपरेटर और सीमेंट कंपनियों से साझा मीटिंग कर मामले को सुलझाए।

यह भी पढेंः शिमला में होगा क्रिकेट का महाकुम्भ, प्रदेश भर से 20 से ज्यादा टीमें लेगी हिस्सा

सरकार ने ये भी साफ किया है कि सीमेंट कंपनियों को बंद करने के सुरते हाल न पैदा होने दें जिससे कई लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा। उधर सोलन और बिलासपुर में उपयुक्त ने दोनो पक्षों को बुलाकर साझा मीटिंग की है। अभी इस मामले में क्या निर्णय हुआ है ये साफ नहीं है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।