मंडी को खंडहर बनाने की कोशिश कर रही प्रदेश की झूठी सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने मंडी मुख्यालय दौरे के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा मंडी को खंडहर बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा मंडी शहर में शुरू किए गए। विभिन्न विकास के कार्य को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।

इसमें मंडी में शुरू किए गए शिवधाम प्रोजेक्ट को सरकार का परिवर्तन होने पर बंद कर दिया है। इसे आज भी खंडहर के रूप में आज भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंडी के राजकीय महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण 45 करोड़ रुपए से हो रहा था और इसमें 27 करोड़ का कार्य पूरा किया जा चुका है। लेकिन कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार आने के बाद वह भवन भी खंडहर के रूप में खड़ा हुआ है। इसके साथ सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटाकर 150 कॉलेज से मात्र 46 कॉलेज उसमें रखे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः शहर का रोपवे हुआ मंजूर, पांच साल में बनाने का लक्ष्य

जयराम ठाकुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर को सरकार द्वारा हटा दिया गया और प्रो-चांसलर को हटाने की प्रक्रिया भी सरकार द्वारा शुरू कर दी गई थी। इसमें न्यायालय द्वारा स्टे के साथ प्रक्रिया चली हुई है। इसके साथ प्रदेश सरकार द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को दी जाने वाली ग्रांट भी बंद कर दी गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें