बाबा चरपट नाथ की पवित्र छड़ी श्री मणिमहेश के लिए हुई रवाना

The holy stick of Baba Charpat Nath left for Shri Manimahesh
पवित्र छड़ी के साथ बाबा चरपट नाथ मणिमहेश यात्रा पर पवित्र छड़ी के साथ बाबा चरपट नाथ मणिमहेश यात्रा पर

शैलेश शर्मा। चंबा

श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की ओर प्रस्थान करने वाली बाबा चरपट नाथ की पवित्र छड़ी आज सांय चंबा से रवाना हो गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा चरपट नाथ के चरणों में शीश नवाया और उनकी इस पवित्र यात्रा में अपनी भागेदारी को सुनिश्चित बनाते हुए अपने लिए भगवान का आशीर्वाद भी लिया। बताते चलें कि बाबा चरपट नाथ जी भगवान भोले नाथ के सबसे प्रिय भगतो में से एक थे। भगवान भोले नाथ जी ने बाबा चरपट नाथ जी को चंबा में अपना स्थान बनाने और बन्ही पर स्थापित होने की आज्ञा दी थी। सदियों से चली आ रही यह प्रथा आज भी इसी तरह से चली आ रही है और बाबा चरपट नाथ जी के अनुयाई आज भी उनकी भगति के साथ उनकी इस पवित्र छड़ी को वर्ष के इसी माह में भगवान भोले नाथ से मिलवाने श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर लेकर जाते हैं और बड़े नहोन यानी की बड़े शाही स्नान के दिन इस पवित्र छड़ी को डल झील में डुबकी लगाकर वापिस अपने स्थान की ओर चल देते हैं।

इस पवित्र छड़ी के साथ स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे जोकि आज रात्री जुलाकडी के कृष्ण मंदिर में विश्राम करने के उपरांत कल सुबह श्री मणिमहेश कैलाश की और रवाना हो जाएंगे। इस पावन छड़ी में शिरकत कर रहे जिला प्रशासन की भूमिका भी एवम होती है और इस छड़ी के साथ प्रशासन आने जाने तक उनके साथ रहता है।

एडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि इस पवित्र यात्रा के दौरान बाबा चरपट नाथ जी की इस छड़ी के साथ हमारे प्रशासन के लोग उनके साथ रहेंगे और अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाए तो प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश भी करता है।