विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार की खूबसूरती निहारने के लिए सैलानियों का लगा तांता

शैलेश शर्मा। चंबा

प्रदेश सरकार द्वारा क्रोना में मिली छूट के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों की बल्ले बल्ले हो गई है। सैकड़ों की संख्या में सैलानी पर्यटक स्थल खजियार और 9 हज़ार की ऊंचाई पर स्थित पोलाहनी माता मंदिर के दर्शनों को पहुंच रहे है। बताते चले कि अभी सर्दियों का मोसम शुरू हो चुका है और भारी संख्या में सैलानी अपने देश के दूसरे राज्यों से टोलियो बनाकर विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार पहुंचना शुरू हो गए है। हमारी टीम ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार और करीब 9 हजार की फुट की ऊंचाई लिए माता पोलाहनी में पहुंचकर आए हुए सेलानियों से इस खूबसूरत पर्यटक स्थल और इन वादियों के बारे जानकारी ली।

इन आए हुए सेलानियों का कहना है कि इस खूबसूरत पर्यटक स्थल के बारे में हमे किसी ने बताया था और वह लोग इस जगह में पहली बार आए है। उन्होंने बताया कि इस जगह में पहुंचने के बाद देखा तो पाया कि वास्तव में स्वर्ग इसी जगह में हो। इन लोगो ने अन्य दूसरे लोगों से भी आवाहन किया कि अगर किसी ने इस जगह को नहीं देखा है तो एक बार इसको जरूर देखे।