हिमाचल : नौकरानी ने घर में लगाई लाखों की चपत

उज्जवल हिमाचल। सुंदरनगर

 

हिमाचल प्रदेश में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर में दिल्ली से एक एजेंसी के माध्यम से घर पर काम करने के लिए लाई युवती एक दिन बाद ही करीब 4 लाख के हीरे के आभूषण और दो मोबाइल लेकर फरार हो गई। जिसे चंडीगढ़ बस स्टैंड पर दबोच लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवती को सुंदरनगर थाना लाने के बाद उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर शहर के भोजपुर निवासी चूड़ामणि सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसके बेटे ने घर का काम करने के लिए दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से एक युवती को घर का काम करने के लिए रखा। 13 सितंबर को 26 वर्षीय आरोपी युवती जो झारखंड की रहने वाली है काम करने के लिए सुंदरनगर पहुंच गई।

14 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे चूड़ामणि की पत्नी ने देखा की नौकरानी के कमरे का दरवाजा खुला है और वह वहां पर नहीं है। जब घर के सामान की जांच की गई तो पाया कि वह पुत्रवधू की करीब 4 लाख की लागत वाली हीरे की अंगूठी और दो मोबाइल गायब है। जिसके बाद उन्होंने आरोपी को ढूंढने के लिए अभियान चलाया।

इस दौरान पता चला कि कुल्लू डिपो की बस में आरोपी युवती शाम को चंडीगढ़ की ओर रवाना हुई है। जिसके बाद चूड़ामणि ने अपने चंडीगढ़ में स्थित रिश्तेदारों की इस बारे बताया और मंडी की ओर से आने वाली बसों की जांच के लिए कहा। जिन्होंने पुलिस की मदद से जब जांच करवाई तो आरोपी बस स्टैंड पर बस से उतरने से पहले ही धर ली गई। जिसके बाद उसे सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया आरोपी युवती से चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया गया है।