बेटियों की शादी की बढ़ेगी उम्र, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें खबर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो सबके सुझावों को लेकर रिर्पोट तैयार करेगी। बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने से उन्हें पढ़ाई का भी पूरा मौका मिलेगा। इसके अलावा नरेश चौहान ने भाजपा पर भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के फैसले की धज्जियां उड़ा रहे मेडिकल व तकनीकी कॉलेज

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखती है और सरकार ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन काम किया है जिसके लिए नीति आयोग और दुसरी संस्थाएं सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस से सीएम को सम्मानित किया है। भाजपा को सरकार की प्रशंसा रास नही आ रही है और बेबुनियाद आरोप सरकार पर लगा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें