अनाज मंडी के नाम पर चालकों की कट रही पर्ची, मामला पुलिस थाने पहुंचा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

डमटाल अनाज मंडी में पिछले कुछ महीनों से बाहर से आ रही गाड़ियों को गेट पास के नाम पर एक पर्ची काटी जा रही है। गाड़ियों से 50 से 100 रुपये लिए जा रहे हैं। जसवंत कटोच ने पुलिस थाना डमटाल में इसकी लिखित शिकायत दी है। जसवंत कटोच ने लिखित शिकायत में कहा पर्ची के ऊपर कोई भी और जानकारी नहीं छपी हुई है ओर यह पर्ची नाजायज ही लोगों को परेशान करने के लिए लगाई हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों के साथ हो रहे इस धोखे को साफ किया जाना चाहिए तथा गेट पास के नाम पर जो पर्ची लगाई गई है उसे बंद किया जाना चाहिए, महंगाई ने लोगों की कमर पहले से ही तोड़ रखी है।

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा मंदिर की भूमि पर पर्ची काटने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। वहीं मंडी में गुंडा टैक्स वसूलने का मामला ध्यान में आया है। एसडीएम इंदौरा को जांच के निर्देश जारी किए गए हैं और कानूनी कार्रवाई अमल में लाने को कहा गया है।

डमटाल थाना प्रभारी बोले 
थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने कहा कि मंडी में गुंडा टैक्स वसूले जाने पर शिकायत पत्र मिला है। जांच पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

मंडी प्रधान बोले, सरकार सुविधाएं दे तो पर्ची बंद कर दी जाएगी
डमटाल अनाज मंडी के प्रधान राज कुमार गुप्ता ने बताया सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा मंडी को नहीं दी गई है। जिस कारण मंडी में होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए वाहनों की पर्ची काटी जाती है। सरकार मंडी को उचित सुविधाएं प्रदान करे तो पर्ची काटना बंद कर दिया जाएगा।