बेरोक-टोक खनन माफिया कूट रहा चांदी…! लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

लाखों टन रेत बजरी व पत्थर का हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर की विभिन्न खड्डों व नालों मे पिछले लंबे समय से खनन माफिया बेरोक टोक बिना किसी डर के अवैध खनन को अंजाम दे रहा है और विभाग कुंभकरण नींद सोया हुआ है। इस अवैध खनन से सरकारी व निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है गोहर उप मंडल में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन का सिलसिला बेरोक टोक जारी है । खनन माफिया के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें ना तो विभाग की परवाह है ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई का डर। इतना ही नहीं खनन माफिया खनन के लिए सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने से नहीं डर रहा। अवैध खनन के चलते कई पानी से चलने वाले घराट आटा चक्की भी बंद हो चुके हैं।

कई स्थानों से हो रहा अवैध खनन

खनन माफिया द्वारा कई ऐसे स्थानों से भी रेत बजरी और पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे सड़कों व कई पुलियों को नुकसान हो रहा है।ऐसा ही मामला गोहर उपमंडल के गोहर न्योरी सड़क पर सामने आया है। यहां पर सोलथ नाले में हो रहे खनन के चलते लाखों रुपए के लागत से नाले पर लगी पुली अवैध खनन के चलते गिरने की कगार पर खड़ी है। विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं हो रही कोई भी कार्रवाई।अगर विभाग इन खनन माफिया पर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई नहीं करता तो बरसात के दिनों में यह पुलिया बह जाएगी इसमें कोई दोराय नहीं। जिससे सड़क पर यातायात कई दिनों तक बंद हो सकता है।

सैकड़ों लोगों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना 

अगर ऐसा हुआ तो तीन पंचायत के सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ गोहर उपमंडल की भाग्य रेखा मानी जाने वाली वाली ज्यूणी खड्ड में भी अवैध खनन का सिलसिला बेरोक टोक जारी है ।भारी मात्रा में खड्ड से रेत बजरी व पत्थर का धड़ले से खनन माफिया व्यापार कर चांदी कूट रहा है और विभाग आंखें मूंदे तमाशा देख रहा है। यहां तक की कई मर्तबा अवैध खान के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस को भी अवगत करवाया गया पुलिस ने आकर खनन माफिया को हल्के अंदाज में चेतावनी देकर छोड़ दिया मगर उसके बावजूद खनन माफिया बेरोक-टोक खनन को अंजाम देकर जहां सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है।

सरकार को लाखों का हो रहा नुकसान

वहीं पर सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुक्सान हो रहा है ।मगर ना तो इस बारे में विभाग को कोई चिंता है न हीं माइनिंग विभाग इस बारे में कोई कार्यवाही कर रहा है। इस बारे में जब उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में माइनिंग विभाग को सूचित करेंगे और जो भी अवैध खनन कर रहा है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें