मैदानी राज्यों के साथ तपने लगे पहाड़, गर्मी से लोगों का हो रहा बुरा हाल

इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनी

Meteorological Department issued heat wave warning
मार्च में ही गर्मी ने तोड़े रिकार्ड

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

उत्तर भारत में मार्च का अंत आते-आते मौसम के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। ऐसे में मैदानी राज्यों के साथ पहाड़ भी तपने लगे हैं। दिल्ली में मार्च में ही मई-जून जैसे हालात, तपती धूप और लू से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच सकता है, मौसम विभाग ने दो दिन के लिए लू का अलर्ट जारी किया हुआ है, अगले एक हफ्ते में भी बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी की हीट वेव की चेतावनी

अब मौसम विभाग ने दिल्ली में गंभीर हीट वेव की चेतावनी दी है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से वेदर को लेकर ट्वीट किया गया है जिसके अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान में हीट वेव की स्थिति नजर आयेगी। वहीं दो दिनों तक जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र व कच्छ इलाके में लू लोगों के पसीने छुड़ाएगी।

हिमाचल के चार जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट

हिमाचल के कई क्षेत्रों में मार्च में ही मई जैसी गर्मी दिखने लगी है। मौसम विभाग ने भी मंगलवार को हिमाचल के चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सोलन में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी। इससे आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होगी। बारिश न होने के कारण पहले से सूखे की मार झेल रही फसलों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया जबकि डलहौजी का सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक रहा। वर्ष 2000 से अब तक के आंकड़ों के अनुसार, धर्मशाला में अधिकतम तापमान का रिकार्ड टूट गया है। 12 साल बाद 29 मार्च को सबसे अधिक 33.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है।