G.S.S.S. भरमाड में चल रहे 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ समापन

The ongoing 30th National Children's Science Congress concluded at GSSS Bharmad
74 विद्यालयों से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया

ज्वालीः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड में चल रहे 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हो गया जिसमें 74 विद्यालयों से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी में सानिया व अंजलि प्रथम, गौरव व सिमरन द्वितीय, रिमझिम व हर्षित तृतीय रहे।

रूरल सीनियर वर्ग में साहिल, अतुल प्रथम, प्रतिभा, सोहम द्वितीय, निखिल, सुहानी तृतीय स्थान अर्बन सीनियर वर्ग में रिद्धिमा, संस्कृति प्रथम, सुमित, वंश द्वितीय, साक्षी, काशवी तृतीय स्थान पर रहे। अर्बन जूनियर में राधिका, सिमरन प्रथम, शाईना, अंशित द्वितीय व अंशिका, सुनिधि तृतीय रहे जबकि रूरल जूनियर में क्रमशः समर्थ, अवनी प्रथम, अनिरुद्ध, दिव्याशी द्वितीय, रुचि, द्विपाक्षी तृतीय स्थान पर रहे।

ऐक्टिविटी में सीनियर सेकेंडरी में वंशिका प्रथम, राजवर्धन द्वितीय व वंशिका तृतीय रहे जबकि अर्बन जूनियर वर्ग में अखिल प्रथम, जितेन्द्र द्वितीय व कृष्ण तृतीय रहा। मैथेमेटिक ओलंपियाड में सीनियर सेकेंडर में क्षितिज प्रथम, अरनव द्वितीय व अर्चना तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में स्वस्तिक प्रथम, वंश द्वितीय, आयुष तृतीय रहा।

यह भी पढ़ेंः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण

जूनियर में दिव्यम प्रथम, मिताली द्वितीय, नंदिनी तृतीय रही। मॉडल प्रतियोगिता में ईश्व प्रथम, निपुण द्वितीय और अमानत तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल प्रधानाचार्य पीसी कपूर ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर अंजना, रविंद्र कुमार, समरजीत, सुनीता, बलवीर ठाकुर, सुरेखा, इकबाल सिंह, राजीव धीमान, उमेश कुमार, अशोक कुमार, पंकज धीमान, मनोज कुमार, संजय ठाकुर, राहुल शर्मा व विद्यालय के समस्त शिक्षक व प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।