संगठन का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली : ओम प्रकाश

तलविंदर सिंह। बनीखेत
न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज एसोसिएशन खंड बनीखेत जो की पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए दिन-रात प्रयासरत है, अभी यह संगठन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहा है तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी इस संगठन को बढ़-चढ़कर मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए खंड बनीखेत के सचिव ओम प्रकाश आजाद ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज एसोसिएशन संगठन का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली है और यह संगठन किसी भी सूरत में किसी भी कीमत पर अपने इस उद्देश्य में कामयाब होने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए 2021 में हुए पंचायत चुनावों के प्रतिनिधि जो चुनकर आए हैं उनसे मुलाकातों का सिलसिला संगठन ने मिलने का शुरू कर दिया है और उन्होंने बताते हुए कि हर्ष महसूस किया कि हर जनप्रतिनिधि का साथ इस संगठन के साथ है।

समय आने पर यह एक जन आंदोलन का रूप ले लेगा। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि हिमाचल प्रदेश की सरकार यशस्वी है और कुशल हाथों में है। ऐतिहासिक फैसले लेने में सक्षम है तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली का मुद्दा भी इसी सरकार के द्वारा निपटाया जाएगा तथा एक बात की जानकारी उन्होंने और जी की आने वाले बजट सत्र में यह संगठन निश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी शिमला में बैठने जा रहा है। जिला चंबा बीच में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और अपने मकसद में 101 प्रतिशत कामयाब होगा यह संगठन के हर एक कर्मचारी को उम्मीद भी है और विश्वास भी।