बारिश ने छीना बुजुर्ग दंपति का आशियाना

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
विकास खंड फतेहपुर की पंचायत फतेहपुर के गांव डकियाड़ा में रविवार रात को बारिश से एक स्लेटपोश मकान ध्वस्त हो गया, जिससे एक गरीब दंपति बेघर हो गया। गनीमत रही कि मकान के दरकने की आवाज सुनते ही बुजुर्ग दंपति बाहर निकल आया।

फतेहपुर के डकियाड़ा में कुदरत का कहर, स्लेटपोश मकान धराशायी

गांव डकियाड़ा का करीब 85 वर्षीय गोरखी राम अपनी पत्नी के साथ कच्चे मकान में रहता था, जिसकी हालत काफी जर्जर थी। जो कुछ दिन पहले ही गिरना शुरू हो गया था और रविवार रात को बारिश शुरू होते ही गिर पड़ा। बुजुर्ग गोरखी राम ब उसकी पत्नी ने बताया उन्होंने कच्चे पुराने मकान की मरम्मत के लिये कई बार पंचायत से गुहार लगाई, लेकिन कोई राहत न मिली बस पंचायत सचिव यही कहते रहे कि आपका मकान स्कीम में डाला हुआ है, जब आएगा, तब मिल जाएगा। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि रविवार रात को उन्हें मकान के सरकने की आवाज सुनाई दी, जिससे वे जाग गए और पास ही अपने भतीजे के मकान में शरण ली। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते मकान धराशायी हो गया। इस दौरान उन्होंने मुश्किल से कुछ सामान बाहर निकाल लिया लेकिन अधिकतर सामान मकान के मलबे के नीचे दब गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना में डाला है पीडि़त परिवार का नाम

इस बारे में पंचायत सचिव केवल सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में डाला हुआ है और उनके दोबारा से आधार कार्ड मांगे गए हैं, जिन्हें जल्द ही भेज दिया जाएगा।

उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी नुकसान की रिपोर्ट

इस बारे में नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार ने बताया कि जल्द ही पटवारी को नुकसान का आकलन करने के लिए भेज दिया जाएगा। जैसे ही रिपोर्ट आती है प्रभावित की मदद के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। वहीं जिला परिषद सदस्य जगदेव सिंह ने भी प्रभावित बुजुर्ग दंपति को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रशासन से निवेदन किया है।