गणतंत्र ने देश में सभी नागरिकों को दिया है समानता का अधिकार

विक्रमादित्य ने तिरंगा लहराकर समारोह का किया शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

हवा से नहीं शहीदों की सांसो से लहराता है तिरंगा देशभक्ति के जज्बे भरे महौल में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की 75 वीं सालगिरह का जश्न, जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में धूमधाम से मनाया गया। कदम से कदम मिलाते, पुलिस व होमगार्ड के जवान, एनसीसी ,एनएसएस एवं स्काऊट स के छात्र-छात्राओं ने परेड़ की प्रस्तुति दी।

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तिरंगा लहराकर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने परेड़ का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी दी। सुहावनी सबुह, बादलो के आगोश में, ऐतिहासिक ठोडो मैदान पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लेकर देश की गरिमा को ओर बढ़ा दिया।

देशभक्ति से भरपूर समुहगान, रंगारंग नृत्यनाटिकाएं व हिमाचली पारंपरिक लोक नृत्यों ने उपस्थित जनसमुदाय में देशभक्ति एवं संस्कृति की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय का भरपूर मनोरंजन किया। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र ने देश में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है।

उन्होंने कहा कि देशभर में हिमाचल पर्वतीय विकास का आर्दश माना जाता है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरन्तर प्रकिया है व प्रदेश में विकास को बढावा दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग सहित सभी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय है कि सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

उन्होंने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीपीएस रामकुमार चैधरी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला सोलन के पांचों उपमण्डलों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं पंचायत परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें