मलोट में इंटरलॉक टाइल से बनी सड़क चन्द दिनों में हुई खराब

दिनेश धीमान। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत कहने को तो बहुत विकास हुआ है, विधायिका द्वारा बहूत सा फंड इंदौरा के लिए लाया गया व विकास को प्रगति दी किन्तु भाजपा के चहेतों को ही इन कार्यो के ठेके दे दिए गए जिससे उन कार्यो को या तो पूरा नहीं किया और जो कार्य किए उनमें घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल कर जनता के पैसों की बर्बादी कर अपनी जेब भरी गई।

ऐसा ही एक मामला इंदौरा पठानकोट मार्ग पर ग्राम मलोट में सामने आया है। जहां कुछ दिन पहले इंटरलॉक टाइल से सड़क निर्माण किया गया था किन्तु चन्द दिनों में ही यह सड़क धस गई व राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है।

जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण मौजूदा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया था व टाइल की उसकी अपनी फेक्ट्री है व कार्य भी फेक्ट्री के सामने किया गया है वहीं जानकारी के अनुसार इंदौरा के जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग व अन्य ठेके अधिकतर भाजपा कार्यकर्ताओं या विधायक के चहेतों को दिए गए है जिसके चलते उच्चाधिकारी भी इन ठेकेदारों पर कार्यवाही करने से कतराते है।

इस सम्बन्धी जब एसडीओ लोक निर्माण विभाग इंदौरा नरिंदर चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को इस सड़क ठीक करने के लिए कहा गया है और उसकी अदायगी रोक दी गई है।