कंगना रनौत के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, अब जनवादी नौजवान सभा ने फूंका पुतला

उमेश भारद्वाज। मंडी

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पद्मश्री कंगना रानौत के विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी में कंगना रनौत, महंगाई और बेरोजगारी के पुतले का संयुक्त रूप से दहन किया गया।

जानकारी देते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि बालीवुड अभिनेत्री एवं पद्मश्री से सम्मानित कंगना रानौत द्वारा भारत की आजादी को महज भीख की सौगात और असली आजादी को 2014 में मिलने के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है। इसके विरोधस्वरूप सराज के बालीचौकी बाजार में रैली निकाल कर पुतला जलाया गया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ महंगाई और बेरोजगारी का भी पुतले का दहन किया गया। उन्होंने कहा कि नौजवान सभा गांव-गांव में जाकर महंगाई, बेरोजगारी और स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से लोगों को अवगत कराएगी।