माता-पिता का सर से उठा था साया, फिर मेहनत कर पूनम बनीं कॉमर्स की सहायक प्रोफेसर

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित परिणाम में पूनम शर्मा को सहायक प्रोफेसर वाणिज्य के रूप में चुना गया है। पूनम शर्मा मूल रूप से नगरोटा सूरियां के पास लुदरेट गांव की रहने वाली हैं। जब पूनम ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी तभी उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरियाल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और पहली रैंक हासिल की। वहीं डीएवी कॉलेज कांगड़ा से बीकॉम और क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा से तीसरी रैंक के साथ एमबीए पूरा किया है।

उन्होंने कॉमर्स में नेटए मैनेजमेंट में नेटए कॉमर्स में सेट उत्तीर्ण किया है। उन्होंने एसयूएस टांगोरी के साथ सहायक प्रोफेसर वाणिज्यए जालंधर में एपीजे इंस्टीट्यूट में सहायक प्रोफेसरए बीआर अंबेडकर आईएचएम चंडीगढ़ में अतिथि संकायए केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश कॉलेज में बीवोक पाठ्यक्रमों में अतिथि संकाय के रूप में काम किया।

यह भी पढ़ेंः “द हंस फाउंडेशन” ने लोगों का जांचा स्वास्थ्य

वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रबंधन विभाग में पीएचडी कर रही हैं। उनका फोकस गुणवत्तापूर्ण शोध करना है। उन्हें अपने पीएचडी कार्य के लिए प्रतिष्ठित आईसीएसएसआर नई दिल्ली से फ़ेलोशिप भी मिल रही है। वह दृढनिश्चयी और मेहनती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दिवंगत माता.पिता और परिवार के सदस्यों को दिया है।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें