चोरों के हौंसले बुलंद…! ताले तोड़ नकदी और लाखों के गहने ले उड़े

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

नगरोटा सूरियां के वार्ड नंबर-2 में एक घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 2 के निवासी शिवकुमार पुत्र दया चन्द जोकी  स्वास्थ्य विभाग से चीफ फार्मासिस्ट सेवानिवृत्ति हैं और उनकी पत्नी भोली देवी भी जेबीटी अध्यापक सेवानिवृत्ति हैं दिन में उनके घर में चोरों ने नगदी तथा 20 तोले सोने के जेवरात चोरी हो गई है। गहनों की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
शिव कुमार सुबह अपनी बेटी के साथ किसी रिश्तेदार के घर में गए हुए थे और जब शाम को वापस आए तो देखा कि कच्चे मकान में अलमारी थी उसके अंदर सेफ टूटा हुआ था सामान भी बिखरा हुआ था चोरों ने अलमारी के सैफ के अंदर वहां पर जो सोने के जेवरात इत्यादि रखे थे चोर सभी जेवरात तथा नगद 7 हजार रुपया चुरा कर ले गए हैं।
मौके पर नगरोटा सूरिया पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे तो शिव कुमार ने पुलिस मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डीएसपी जवाली वीर सिंह ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर  दी और सुबह 10 घंटे के अंदर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर स्थानीय युवक विकास जोकि एक मोबाइल की दुकान चलाता है उसे गिरफ्तार करके 16 तोले सोना बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाताः अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...